• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुत्र के लापता हो जाने पर पीड़ित पिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी ने कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग:रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

*पुत्र के लापता हो जाने पर पीड़ित पिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी ने कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग:रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

 

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी राधेलाल कोरी पुत्र बूचे कोरी ने आज दिनांक 4/2/2021 को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया। कि उसके पुत्र कुंजबिहारी को उसकी पत्नी गायत्री देवी व उसका ससुर रामनारायण व सास पठा वाली निवासी ग्राम सितौरा थाना टहरौली जिला झांसी अपने साथ दिनांक 1/11/2020 को अपने साथ मेरे घर से पानीपत हरियाणा कारोबार के लिए लिवा ले गए थे। एवं उनके साथ दो लोग और थे 18/1/2021 को 11.43 बजे मेरे पुत्र का मेरे पास फोन आया कि मेरा यहां पर लड़ाई झगड़ा हो रहा है।
इसके बाद मेरे लड़के की सास का 22/1/2021 को फोन आया कि तुम्हारा पुत्र कुंजबिहारी कहीं गायब हो गया। तब से मेरे पुत्र का कोई पता नहीं चल रहा है ना ही उसका फोन नंबर लग रहा है। पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा से दोषियों पर कार्यवाही कर पुत्र की खोजबीन हेतु न्याय की गुहार लगाई।

Jhansidarshan.in