• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*वरिष्ठ पत्रकार की मौजूदगी में जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ।।रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

*वरिष्ठ पत्रकार की मौजूदगी में जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ।।रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

 

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा के ग्राम मारकुँआ के प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के समीप जन ‌सुविधा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया।
जनसुविधा केन्द्र का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी चन्द्र भान सिंह परमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होने कहा है कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण स्तर के लोगो के नकल खतौनी एवं बैंको से सम्बं‌धित क‌ार्यो क‌े लिये दर दर न भटकना पडे इसके लिये ग्रामीण स्तर पर जन सुविधा केन्द्र खोले जा रहे है। ग्राम मारकुँआ में लोगो की सुवि‌धाओं के लिये जन सुविधा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लोगो को कृषि कार्य बैंक एवं तहसील से सम्बंधित कार्य कराने में किसानों को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर कस्बा गरौठा के वरिष्ठ पत्रकार बालादीन राठौर, राजेन्द्र सिंह बुन्देला, अरविन्द्र सिंह परिहार, मुबीन खान, सतेन्द्र सिंह राजावत, एनएस चौहान, हरमहेन्द्र सिंह जहलोद, रामकुमार, अनुज खरे, अरविन्द्र सिंह परिहार उर्फ सियावर दादा जन सुविधा केन्द्र प्रभारी , सौरभ सक्सेना, प्रतिपाल सिंह, बृजेश श्रीवास आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in