*संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न:रिपोर्ट,कृष्ण कुमार:*
गरौठा झांसी।। आज दिनांक 2/2/2021 दिन मंगलवार को तहसील गरौठा में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने की संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक सुना। तथा मौके पर आए फरियादियों की समस्यायें जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में कुल 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमे आवास से संबंधित एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए। इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आशीष राय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधिकारी डॉ विवेक कुमार सोनी, पूर्ति निरीक्षक गरौठा आदित्य कुमार सहित ककरबई थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप गौतम, एरच थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, गुरसराय थाना एसआई सुबौध कुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।