*मौन साधना देवस्थान मोती कटरा मैं 7 बां सर्वधर्म महायज्ञ का हुआ समापन।।रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोती कटरा में चल रहे सर्व धर्म यज्ञ का आज समापन हुआ इस महायज्ञ का संचालन देव राजपूत ने किया वहीं करीब 200 से अधिक स्थानों से हुए संचालकों एवं क्षेत्र की माताओं,बहनों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति एवं विश्व एकता पर आधारित था मौन साधना देवस्थान नहदौरा से आए बुंदेलखंड प्रचारक डॉक्टर भवानी सिंह परिहार ने कहा कि मौन साधना प्रत्येक धर्म को मानने वाले लोग भी कर सकते हैं मौन साधना करने वाला कभी किसी से कुछ नहीं मांगता सब कुछ अपने आप प्राप्त होना संभव है। डॉक्टर लाल सिंह ने कहा कि मौन साधना वह गुरु मंत्र है जिससे गोविंद का साक्षात्कार होता है। इस मौके पर राठ से आए संचालक नीलू महाराज, बहन लीला वर्मा, रवि यादव, ममता द्विवेदी, छोटे लाल निषाद,रामस्वरूप अहिरवार सहित ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सम्मिलित बाहर से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त खेमचंद वर्मा एवं धर्मेंद्र शर्मा ने किया।