*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का हुआ आयोजन।।रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
*गुरसराय(झाँसी)*
आज गुरसराय के ब्लॉक परिसर के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का कैंप लगाया गया समाधान दिवस मे किसानो की समस्या का तत्काल समाधान किया गया इस अवसर पर उप संभागीय कृषि अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जिन भी किसानों की आधार संख्या गलत है,जिनका आधार कार्ड के अनुरूप नाम डाटा बेस में फीड नहीं है आदि समस्या है तो वो किसी भी कार्य दिवस में अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड , बैंक खाते के विवरण के साथ जाकर अपना डाटा सही करा ले इस अवसर पर उप संभागीय कृषि अधिकारी विवेक कुमार सिंह,विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रकाशचंद्र पटेल,गोदाम प्रभारी महेंद्र दुबे, टीए लोकेंद्र कडोरे, राजकुमार यादव,कंप्यूटर आपरेटर जितेंद्र सिंह, अर्जुन पटेल समेत तमाम किसान मौजूद रहे।