• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण में जिला मल्लखम्भ एसोसिएशन की आम सभा की बैठक रिपोर्ट -: प्रदीप*

*श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण में जिला मल्लखम्भ एसोसिएशन की आम सभा की बैठक रिपोर्ट -: प्रदीप*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

सर्वसम्मति से वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन गेड़ा को अध्यक्ष, गजानन खानवलकर को सचिव तथा प्रमोद सिकोरिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। वर्तमान अध्यक्ष रामगोपाल निरंजन ने एसोसिएशन की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने मनमोहन गेड़ा को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। सचिव राम सिंह सिकौरिया ने खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए गजानन खानवलकर का नाम सचिव हेतु प्रस्तावित किया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति दे दी। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे पूर्व सभापति उत्तर प्रदेश विधान परिषद के निधन पर शोक व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। बैठक में परमेश्वरी दयाल, संतोष कुमार गुप्ता, प्रशांत मिश्र, दीपेंद्र सिंह, राजेश राय, मोहित पचौरी, दीपक साहू, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, रघुवीर शरण रावत, नरेंद्र गोस्वामी, अनिल कुमार, चंद्रकांत लखेरा, हरि प्रकाश, प्रमोद, नितिन चौरसिया, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ओझा ने किया।

Jhansidarshan.in