एक माही रामधुन के समापन पर हुए जबाबी कीर्तन एवं कन्या भोज भंडारा सम्पन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ के समीपस्त ग्राम कायला के जंगलो में स्थित प्राचीन श्री हनुमान जी मंदिर पर एक माह से संगीतमयी श्री सीताराम धुन के समापन पर आज कमेटी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जबाबी कीर्तन के साथ ही कन्या भोज एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जबाबी कीर्तन में क्रान्तिमाला एन्ड पार्टी व सचदेवा शरारती एन्ड पार्टी का फिल्मी तर्ज पर आधारित शास्त्रों एवं ग्रंथो पर जोरदार प्रस्तुति दी जिसे सुन कार्यक्रम में मौजूद स्रोता अपने को झूमने से नही रोक पाये कर्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर ग्राम प्रधान मानवेंद्र यादव द्वारा किया गया वही नव निर्मित कला मंच का लोकार्पण पूर्व सांसद ब्रजलाल खावरी द्वारा किया गया कार्यक्रम में मौजूद अथितियों थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह, उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी सहित आशु यादव, चेयरमैन एरच मुखिया, अजयपालसिंह का स्वागत मंदिर कमेटी अध्यक्ष हीरा यादव द्वारा किया गया। साथ ही बताया कि 1993 में श्री हनुमान जी का उद्गम जंगल के एक कुएं से हुआ था तब से आज तक यहाँ पर प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। इस दौरान स्थानीय व क्षेत्र के स्त्री पुरुष मौजूद रहे।