• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जिला अध्यक्ष त्रिलोकी प्रजापति ने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग*

*जिला अध्यक्ष त्रिलोकी प्रजापति ने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग*

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी प्रजापति ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि हम लोगों की कुम्हारी कला हेतु आरक्षित सहकारी भूमि कुम्हरगढा में भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर लिया है जो अभिलेखों में रजिस्टर्ड है जिसका प्रजापति समाज कई पीढ़ियों से मिट्टी का काज उसी कुम्हरगढा से करते चले आ रहे हैं जबकि प्रशासन का आदेश भी है कि जो भूमि परती या अन्य किसी जमीन पर कब्जा किये हुए है उन्हें तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए। त्रिलोकी प्रजापति ने एस डी एम से कुम्हरगढा को कब्जा मुक्त कराकर तार फेंसिंग कराकर भूमि को चिन्हित किये जाने की मांग की है इस दौरान कालूराम प्रजापति महेंद्र कुमार बीरेंद्र महेश राम कुमार रमेश इमरान रजा शंकर प्रजापति राम प्रकाश सहित सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in