• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत ग्रामीण ने पुलिस से कर जगह खाली करवाने की मांग की है।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत ग्रामीण ने पुलिस से कर जगह खाली करवाने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्योना रिया. निवासी रामतीरथ पुत्र स्व ऊदल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव में उसके घर के सामने ही सरकारी जगह है और उस जगह पर गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है। इन लोगों ने अपने अपने कृषि यंत्र रखकर अवैध रूप से यहां पर अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीण ने बताया कि उसने इस प्रकरण की शिकायत पूर्व में तत्कालीन एसडीएम गुलाब सिंह से की थी और तत्कालीन एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की थी। जिस पर जांच में लेखपाल ने सरकारी जगह पर अतिक्रमण किये जाने की बात कही थी। जिसको लेकर तत्कालीन एसडीएम ने अतिक्रमण खाली करने व भविष्य में फिर से अतिक्रमण करने पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी थी लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया है। उसने बताया कि शिकायत करने पर यह लोग धमकी भी देते है।

Jhansidarshan.in