*एक्सीडेंट की घटना को दिया लूट का रूप पुलिस को किया गुमराह*
झूठी निकली लूट की सूचना श्याम सुंदर उर्फ क्षत्रपाल पुत्र रामलखन नि0 ग्राम चंदुर्रा थाना कोंच द्वारा लूट की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने जब इस प्रकरण की जांच की तो वह असत्य पायी गई। पुलिस द्वारा जांच करने पर इस बात की जानकारी हुई कि श्याम सुंदर उर्फ क्षत्रपाल ट्रैक्टर से कोंच से गाँव की तरफ जा रहा था । ट्रैक्टर का साइड का ढाला खुला था ।शंकर अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल नि0 मु0 पटेल नगर कोंच अपने साथी पिन्टू महाराज को चाँदनी छोड़ने जा रहा था । रात्रि करीब 9 बजे चाँदनी रोड पर महन्त नगर के आगे ट्राली का साइड का ढाला खुला होने के कारण उससे टकरा जाने के कारण शंकर अग्रवाल के हाथ में चोंट लग गयी। जिसमे इन दोनों ने क्षत्रपाल के साथ मार पीट की थी । लूट की घटना मनगणन्त बनाई गई है जबकि दोनो पक्षों के मध्य मार पीट की घटना हुई है। यह मामला एक्सीडेंट का है ।