• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गरीब का हुआ राशनकार्ड निरस्त, एसडीएम से हुई शिकायत

गरीब का हुआ राशनकार्ड निरस्त, एसडीएम से हुई शिकायत

एक भूमिहीन व्यक्ति ने अपना राशन कार्ड निरस्त हो जाने का दुखड़ा एसडीएम से सुनाते हुए राशनकार्ड का निरस्तीकरण बहाल कराए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी संतोष कुमार पुत्र ननकू ने एसडीएम कोंच अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह भूमिहीन है और शादी आदि कार्यक्रमों में दोना-पत्तल उठाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसने बताया कि उसके नाम अंत्योदय राशन कार्ड था और गंभीर रूप से बीमारी की हालत में उसने बांदा में रहकर अपने राशन कार्ड पर खाद्यान्न सामग्री भी प्राप्त की थी लेकिन बीते नवम्बर माह से उसे खाद्यान्न सामग्री नहीं दी गई। जब उसने कोटेदार से बात की तो कोटेदार राशन कार्ड निरस्त होने की बात बता रहा है। पीड़ित ने एसडीएम से राशनकार्ड बहाल करने की मांग की है।

Jhansidarshan.in