• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अज्ञात चोरों ने सूने डिब्बा के ताले तोड़कर दिया चोरी को अंजाम*

*अज्ञात चोरों ने सूने डिब्बा के ताले तोड़कर दिया चोरी को अंजाम //रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।।
कोतवाली गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्रामीण क्षेत्र पसोरा निवासी ननकू पुत्र रोशन सिंह जाति यादव ने लिखित प्रार्थना पत्र गरौठा कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा को दिया है कि मैं एक गरीब व्यक्ति हूं अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपने खेत के पास ही रोड किनारे जो गरौठा मऊरानीपुर संपर्क मार्ग पसौरा मोड़ के समीप है वहीं पर लोहे का बना हुआ डिब्बा करीब दो-तीन वर्षों से रखे हुऐ हू प्रतिदिन की भांति सुबह 7:30 बजे घर से आ जाता हूं और अपनी दुकान खोल कर बैठता हूंऔर शाम को बंद करके अपने घर चला जाता हूं यह मेरा प्रतिदिन का नियम था किंतु मैंने दिनांक 06 01 2021 को शाम के वक्त अपनी दुकान को बंद किया और अपने घर पसौरा चला गया जब दूसरे दिन सुबह 7:30 बजे प्रतिदिन की भांति आया और मैंने देखा कि लोहा के बने डिब्बे में जो ताले लगे हुए थे वह टूटे पड़े मिले मैंने डिब्बा को खोलकर देखा तो हमारा सारा सामान जैसे गुटका बीड़ी सिगरेट नमकीन बिस्कुट इत्यादि रखे हुए थे वह चोर लूट ले गए और साथ में मेरी गुल्लक में करीब ₹3000 रखे थे वह भी चोर उठा ले गए प्रार्थी ने जब यह देखा तो तुरंत ही 112 नंबर डायल किया और पुलिस को चोरी की सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंची और टूटे पड़े ताले एवं डिब्बे की फोटो ली और पुलिस द्वारा प्रार्थी को आश्वासन दिया गया कि इन अज्ञात चोरों के द्वारा की गई चोरी का खुलासा अति शीघ्र ही किया जाएगा और गरौठा पुलिस ने इसकी छानबीन करना शुरू कर दी।

Jhansidarshan.in