*सर्दी में बरतनी होगी विशेष सावधानी -डॉ. आलोक :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
इस समय सर्दी का मौसम है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए, खास तौर से इस सर्दी के मौसम में बृद्ध व छोटे छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। यह बात आयुष्मान क्लीनिक कोंच के फिजिशियन डॉ. आलोक निरंजन ने कही। उन्होंने कहा वैसे तो सर्दी के मौसम में सभी को बचाव की जरूरत है लेकिन खासतौर से बृद्ध व छोटे छोटे बच्चों पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है। बृद्ध लोगों को गर्म पानी पीने व स्नान के लिए प्रयोग करना चाहिए। पूरे शरीर मय पैरों के गर्म कपड़ों से ढककर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सर्दी का मौसम अस्थमा वाले मरीजों के लिए काफी हानिकारक होता है।