आवकारी टीम पर छापे के दौरान लगाये गये आरोप-=रिपोर्ट=-दयाशंकर साहू,नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त
झाँसी के कस्बा पूँछ नेशनल हाइवे के समीप स्थित कबूतरा जाती के ढेरा निवासी लोगो ने जानकारी में अवकारी बिभाग पर आरोप लगाते हए बताया कि उनके निवास स्थान पर 29 दिसम्बर को दोपहर के बाद करीब 3 बजे आवकारी बिभाग की टीम द्वारा छापामारी की गई लेकिन सभी पुरुष उस समय बाजार गए हुए थे तभी आवकारी बिभाग उनके घरों में जा कर छानबीन की कुछ प्राप्त न होने पर टीम के किसी कर्मचारी द्वारा उनके घरों में चार्जिंग पर लगे स्मार्ट फोन निकाल कर ले गए ।