दीपशिखा सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नारी शक्ति महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत मार्शल आर्ट द्वितीय दिवस में-=-रिपोर्ट-=-दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त
झाँसी,कस्वा पूँछ के मायानन्द गुरुकुल आश्रम में चल रहे नारी शक्ति महिला सशक्ति करण के द्वितीय दिवस में मुख्य रूप से नायाब तहसीलदार मोंठ रोशनी सोलंकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक पूँछ विनोद कुमार मिश्र, जनसूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष मुदित चिरबारिया, उपनिरीक्षक रामशंकर तिबारी आदि अतिथि मौजूद रहे। वही क्षेत्राधिकारी मोंठ द्वारा बताया गया कि आज का दौर सूचना क्रांति का दौर है मोबाइल जिसका जीता जागता उदाहरण है मोबाइल का उपयोग हमेशा अपने हित के लिए करे गलत उपयोग से हमेशा परेशानी सामने आती है। आत्मरक्षा के लिए छात्र एवं छात्राएं दौनो के तत्पर होने चाहिए प्रदेश शासन के मंशा अनरूप सभी विभागों में महिलाओं को शसक्त बनाए जाने की पहल है वर्तमान दौर में नई पीढ़ी आगे आ कर नई नई जिम्मेदारी सम्हाल कर कीर्तिमान भी स्थापित कर रही है। महिलाएं एवं छात्राएं अपने साथ हो रहे अत्याचार या किसी हरकत को घर के लोगो से शेयर जरूर करे ऐसा न करने से अपराधी प्रवत्ति के लोगो को बढ़ावा मिलता है। अपने परिजन एवं विद्यालय के अध्यापिका से शिकायत एवं चर्चा करें। वही झाँसी से जीत कुनेडो फेंडरेशन मार्शल आर्ट ऑफ इंडिया के सीनियर इंस्ट्रक्टर कार्तिक नेडियारा एवं दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रारम्भ में मार्शल आर्ट का उद्देश्य आत्मरक्षा और जीवन का रक्षण था वर्तमान में भी इसकी जरूरते मौजूद है। प्रशिक्षु के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अनेको प्रकार से लाभ करता है इसके नियमित अभ्यास से शरीर के रक्षण के साथ अनेको रोगों से भी मुक्ति पाई जा सकती है एवं वही कार्यक्रम में मौजूद अनमोल यादव ने उपस्थित छात्राओं को आज के परिवेश में ढल कर नए कीर्तिमान को स्थापित कर देश को आगे बढ़ाने के लिए महिलाये एवं छात्राओं को निर्भीक एवं निडर होकर आगे आने की जरूरत है। इनके ओजस्ववि वक्तव्यों ने छात्रओं में जिश भरने का कार्य किया। कार्यक्रम के अंत मे एसोसिएशन की अध्यक्षा आराधन नामदेव ने बताया कि एसोसिएशन अपने कार्यक्रमो के माध्यम से देश की आधी आबादी महिलाओं को स्वाबलंबन एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास करती रहेगी। इस दौरान मुख्य रूप से विधलाय प्रवन्धक अम्बेश यादव, प्रधानाध्यापक भुवनेंद्र सिंह, आई टी आई प्रबंधक भगत सिंह, उमाशंकर नामदेव, कृष्णकान्त, कल्पना,
सोनी बेबी, आदि उपस्थित रहे वही प्रशिक्षण में अव्वल रही वर्षा यादव, सरस्वती देवी, प्रिंसी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया।