*कोंच पुलिस ने किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
किसान बचाओ गाय बचाओ आंदोलन पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाया जा रहा है। कोंच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस आंदोलन में जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के साथ प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह, हमराही कांस्टेविल अजय कुमार, महिला कांस्टेविल निशा के साथ पंचानन चौराहा के पास पहुंचे तो वहां पर एक जत्था कांग्रेसियों का आता हुआ दिखाई पड़ा। जिनमे प्रभारी नगर अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम, पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता आनंद अग्रवाल, अखिल बैद्य, अनिल पटेरिया एड.,, मुहम्मद जाहिद, प्रमोद शुक्ला लला, रवि गौतम, राजेन्द्र निगम, हाजी नसरुल्ला आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे जो किसान बचाव गाय बचाओ पदयात्रा आंदोलन में सहभाग करने के लिए आटा गौशाला जा रहे थे।जिन्हें तहसीलदार के निर्देश पर रोककर बापिस जाने के लिए कहा गया तो कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए पदयात्रा में शामिल होने के लिए जिद पर अड़ गए शांति व्यबस्था भंग होते देख पुलिस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पकड़कर कोतवाली ले आयी।