कोंच नगर में माधौगढ़ के विधायक मूलचन्द्र निरंजन के आवास पर श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा नगर के विभिन्न मन्दिरों से होते हुए रामकुंड से जल लेकर विधायक आवास पर पहुंची। इस कलश यात्रा में भाजपा के विधायक मूलचन्द्र निरंजन अपनी धर्मपत्नी के साथ साथ चल रहे थे। भागवताचार्य जयशंकर तिवारी व ओम प्रकाश तिवारी के साथ साथ क्षेत्र के श्रद्धालु महिलायें व पुरुषों ने भी इस कलश यात्रा में प्रतिभाग किया। यह भागवत कथा 24 से 30 दिसंबर तक चलेगी।