खेत पर जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर दोनों गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट- यशपाल सिंह
समथर (झांसी) – समथर पाणौरी मार्ग पर दोपहर के लगभग बारह बजे मोटरसाइकिल चालक द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मार देने की घटना प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना समथर के ग्राम दतावली निवासी दीनदयाल अपने खेत से घर की तरफ जा रहा था की समथर तरफ से मोटरसाइकिल से जा रहे समथर निबासी मनोज कुमार की मोटरसाइकिल दीनदयाल से टकरा गई जिससे दोनों लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु झांसी पर किया गया।