• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*13वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये बरिष्ठ कलमकार व साहित्यकार स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*13वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये बरिष्ठ कलमकार व साहित्यकार स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच(जालौन): नगर के बरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया के पिता और साप्ताहिक ‘रिछारिया दर्शन’ के संस्थापक/ प्रधान संपादक रहे स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया की 13वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्घांजलि सभा का आयोजन दरिद्र नारायण सेवा समिति में किया गया जिसमें स्व. रिछारिया द्वारा पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर उनके परिजनों ने जरूरतमंदों को भोजन भी कराया।
बतौर अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, शिक्षाविद श्रीकांत गुप्ता, सुशील दूरवार, रामलीला बिशेषज्ञ रमेश तिवारी, समाजसेवी बाबूराम पाल आदि ने कहा कि दिवंगत रिछारिया ने पत्रकारिता को एक पवित्र मिशन मान कर इसकी शुचिता बनाए रखी। वे पीत पत्रकारिता और समाचार लेखन में अतिरंजना के हमेशा खिलाफ रहे। वे एक मूर्धन्य साहित्यकार और ऐसे व्यंग्य रचनाकार थे जिन्होंने आमजन की पीड़ा को अपनी कलम से उकेरा और समाज के दबे कुचलों को अपने साप्ताहिक के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास किया।खासतौर पर वे कृषक समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील रहे और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे। उन्हें एक श्रेष्ठ आशु कवि के रूप में भी जाना जाता है। उनके पदचिन्हों पर चल कर पत्रकारिता के श्रेष्ठ मानदंडों को स्थापित किया जा सकता है। संचालन दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया जबकि आभार पुरुषोत्तमदास रिछारिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्व. रिछारिया के ज्येष्ठ पुत्र पुरुषोत्तम दास, श्याममोहन, राममोहन, अनिलकुमार, पौत्र अभिषेक, ऋषभ, अमन, कपिल, कुशाग्र, प्रपौत्र अक्षत, प्रपौत्री श्रीजी ने गरीबों को भोजन कराया। इस दौरान हरिश्चंद्र तिवारी, प्रमोद शुक्ला, वीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, शाहरुख, रामकुमार अग्रवाल भइयन, उपजा अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव, संजय सोनी, असद अहमद, तरुण निरंजन,रोहित राठौर, मोहम्मद अफजाल खान,रविकांत द्विवेदी, शेलेन्द्र पटैरिया वरुणसेठ, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, राहुल राठौर, जितेन्द्र सोनी, राहुल पाटकार, जीतू यादव, पवन अग्रवाल, नवीन कुशवाहा, दिलीप पटेल, ऋषि झा,हरगोविंद खुराना, सौरभ झा, हरिमोहन याज्ञिक, दुर्गेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in