*नोडल अधिकारी धीरज साहू ने ग्राम बोहरा में जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याये*
जालौन:- नोडल अधिकारी धीरज साहू ने जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याये। सीडीओ,एसडीएम,तहसीलदार समेत जिले के तमाम अधिकारी रहे मौजूद। नोडल अधिकारी ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को मिले आवास, शौचालय ,विधबा, वृद्धा पेंशन इत्यादि का किया भौतिक सत्यापन। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम बौहरा में लगाई गई जनचौपाल।