• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक, मौत*

*ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक, मौत*

_*घायल स्थिति में उपचार के लिए लाए प्राइवेट अस्पताल, सांसें थमी तो छोड़ कर भाग लिए*_

*म्रतक अपनी पत्नी की कैंसर की दवा लेकर लौट रहा था ग्वालियर से*

*कोंच* बुधवार की शाम ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराने बालों ने जब देखा कि घायल की सांसें थम गईं हैं तो वे मौके सेे भाग खड़े हुए। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक की पहचान दिनेश बरार पुत्र भागीरथ बरार निवासी ग्राम नरी के रूप में सामने आई है।
बुधवार की शाम अपनी पत्नी की कैंसर की दवा लेकर ग्वालियर से लौैट कर बाइक से अपने गांव नरी जा रहे दिनेश बरार की बाइक जैसे ही कोंच-पहाडग़ांव रोड पर ग्राम डाढी के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बुरी तरह घायल बाइक सवार को आनन फानन में ट्रैक्टर चालक उसकी बाइक पर गमछे की मदद से बांध कर कस्बे के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में लाया और इलाज के लिए भर्ती कराया। इसी बीच घायल बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत होते ही ट्रैक्टर चालक उसको अस्पताल में ही छोड़ कर मौके से भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंचे सुरही चौकी इंचार्ज मदन पाल ने शव को कब्जे में ले लिया है, पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बहुत ही बुरा हाल है।अब देखनी बाली बात है इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन उस गरीब की क्या मदद करता है। 

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in