• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ट्रेक्टर की चपेट में आने से वाइक सवार युवक की मौत पर 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पहाड़गाँव/नरी सम्पर्क मार्ग जाम*

 

*नमस्कार इस वक्त की बड़ी खबर जालौन के कोंच तहसील के ग्राम नरी से*

*ट्रेक्टर की चपेट में आने से वाइक सवार युवक की मौत पर 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पहाड़गाँव/नरी सम्पर्क मार्ग जाम*

*जाम लगने के बाद आवागमन हुआ बाधित*

*ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से शव को नीचे नहीं उतरने दिया है और दाह-संस्कार भी नहीं कर रहे हैं*

*ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर लगाया गया है जाम*…..

*पहाड़गांव- नरी संपर्क मार्ग पर लगाया गया है जाम*…

*बताते चलें कि कल अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी की दवा लेकर लौट रहे वाइक सवार दिनेश बरार को ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी*…

*प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की कर रहे हैं मांग*…

*रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी…..🖊️📹*

Jhansidarshan.in