• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूँछ करीब पांच वर्ष पूर्व घर से लापता युवती को पुलिस ने किया वरामद-=रिपोर्ट=-दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता

By

Dec 22, 2020

पूँछ करीब पांच वर्ष पूर्व घर से लापता युवती को पुलिस ने किया वरामद-=रिपोर्ट=-दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त

झाँसी थाना पूँछ क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम से करीब पांच वर्ष पूर्व लापता युवती को पुलिस ने आज वरामद कर मेडीकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम फतेहपुर स्टेट से करीब पांच वर्ष पूर्व एक युवती बिना किसी सूचना के घर से कही चली गई थी। न्यायालय के आदेश पर बिगत दिवस स्थानीय पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था जिसमे पुलिस लड़की की खोजबीन में लगी हुई थी। जिसके सम्बन्ध में केई स्थानों पर दविस भी दी गई जिसके फलस्वरूप आज उक्त लड़की स्वयं चलकर थाना पूँछ पहुंची लड़की के एक दो वर्षीय बच्ची भी बताई गई है पुलिस ने लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज कर जांच आरम्भ की।

Jhansidarshan.in