छेड़खानी का मामला दर्ज घर मे अकेला पाकर कर रहा था छेड़छाड़-=रिपोर्ट=-दया शंकर साहू,नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के थाना पूँछ क्षेत्र निवासी एक ग्राम के निवासी ने पूँछ पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री घर मे अकेली थी तभी ग्राम के ही एक युवक द्वारा पीड़ित की 18 वर्षीय लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा जब युवती द्वारा चीखने पर घर के बाहर बाड़े में बैठे पीड़िता के पिता द्वारा आवाज सुनकर जब घर के अंदर पहुंचा तो आरोपी युवक को डांटने लगा लेकिन आरोपी युवक पीड़िता के पिता को गाली देते हुए धक्का मार कर भाग गया पीड़ित की तहरीर पर 354( क ), 452, 323, 504, में पंजीकृत कर जांच आरम्भ की।