आकरण गाली गलौज एवं सरिया से पीटने का मामला दर्ज =-रिपोर्ट-=दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त
झाँसी के कस्बा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मडोरा कला में एक युवक के साथ चार लोगों द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया हुआ है। जिसमे पीड़ित के पिता ओमप्रकाश सविता पुत्र छोटेलाल निवास मडोरा कला ने पुलिस को दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसका पुत्र पुरुषोत्तम खेत पर जा रहा था तभी ग्राम के समीप केशपाल पुत्र रघुराज, मानवेन्द्र पुत्र केशपाल, लालजी पुत्र रघुराज, मलखान पुत्र रघुराज, ने मेरे पुत्र को मोटर साइकिल से नीचे खींच कर लोहे के सरिया एवं कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया यहाँ तक कि पीड़ित का पुत्र अपनी जान बचा कर घर की तरफ भागा तो उक्त लोगो ने उसके दरवाजे पर पहुंच कर पुनः कुल्हाड़ी व सरिया से मारपीट कर दी परिजनों को एकत्रित होता देख कर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से भाग गए रक्त रंजित अवस्था मे पीड़ित अपने पुत्र को थाने लाया जहाँ पर पुलिस द्वारा चिकित्सीय परीक्षण के बाद संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच आरम्भ की।