आनलाइन गेम से पांच लाख रुपये गवां चुके युवक ने एसपी को सुनाई आपबीती , गेम प्रमोटरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
जालौन-पेटीएम रमी के माध्यम से 100 रुपये खेलना शुरू किया और लत पड़ने कारण आज 5 लाख रुपए हारकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक जालौन आज एसपी कार्यालय में एक एक्टिव युवक भी ऑनलाइन गेम से ठगी का शिकार हुआ नजर आया जिसने स्वयं पेटीएम रमी जिसमे ताश कार्ड के माध्यम से गेम खेला जाता है और अक्सर कर नव युवक देश भर नाजाने कितने लोग ऑनलाइन गेमों की बजह से बर्बाद हो रहे जनपद के सींगपुरा निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मोबाइल से आनलाइन गेम में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, जिसका उदाहरण मैं स्वयं हूँ। उपेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक जालौन डा यशबीर सिंह को बताया कि मैं कोटा, राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में कार्य करता हूँ।और आनलाइन गेम का शिकार होकर अपने पांच लाख रुपए गंवा चुका हूँ। उपेंद्र ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि ऐसे आनलाइन गेम, सट्टा आदि के संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिससे अन्य लोगों को इस बर्बादी से बचाया जा सके। उपेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए पत्रकारों के माध्यम से युवा वर्ग को संदेश दिया कि युवक इस प्रकार की आनलाइन ठगी से बचें तथा जो इसके शिकार हो गए हों वह पुलिस के संज्ञान में लाएं, जिससे पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही कर सके। एसपी जालौन ने युवक के शिकायती पत्र को साइबर सेल के उप निरीक्षक को देकर गेम प्रमोटरों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है ताकि आने वाले समय जनपद कोई और युवक इसका शिकार न हो सके।