• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बीएड के छात्र के कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने से मचा हड़कंप*

 

*बीएड के छात्र के कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने से मचा हड़कंप*

नगर के सूरज ज्ञान महाविद्यालय के बीएड के एक छात्र ने सोमवार को महाविद्यालय की तीसरी मंजिल पर चढ कर जमकर हंगामा काटा। जब उसने तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी तो वहां मौजूद कॉलेज प्रशासन के लोग और छात्र छात्राएं सकते में आ गए। छात्र ने अपनी इस हरकत की सूचना खुद यूपी 112 पर जब दी चारों तरफ हड़कंप मच गया। पीआरबी के अलावा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, छात्र को फिलहाल समझा बुझा लिया गया था।

छात्र का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उसे बीएड में प्रवेश को लेकर भरोसा दिया था कि एससी कोटे के तहत उसका एडमिशन बिना कोई फीस लिए कर लिया जाएगा लेकिन अब उससे 52 हजार फीस मांगी जा रही है।

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उसने छात्र को ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया था, छात्र ने दबाव बनाने के लिए इस तरह की हरकत की है।

Jhansidarshan.in