पूँछ ग्राम ग्यारई से रतनगढ़ माता मंदिर के लिए दण्डवती यात्रा आरम्भ रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडीटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्वा क्षेत्र के ग्राम ग्यारई से आज माता रतनगढ़ मंदिर के लिए दण्डवती यात्रा आरम्भ की गई जिसमें ग्राम के पीपल खेरा सरकार के पुजारी देवानन्द गिरी महाराज, एवं सुनील राजपूत द्वारा दण्डवती यात्रा अपने ग्राम से सुरु कर करीब 100 किलोमीटर लेटते हुए माता के दरबार रतनगढ़ पहुँचेगे सहयोगी यात्रियों ने बताया कि यात्रा में कुछ लोग पैदल भी शामिल रहेंगे ताकि दण्डवती यात्रा करने बाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता को पूर्ण किया जा सके इसके लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरत का सभी सामान भोजन इत्यादि को रख लिया गया है यात्रा समथर से दबोह आलमपुर होते हुए रतनगढ़ माता के मंदिर पहुँचगी यात्रियों ने बताया कि यात्रा में करीब 15 दिन का समय लगेगा। यात्रा के दौरान रामराजा राजपूत, ध्रुब सिंह, गजराज सिंह, संदीप सोनी, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।