*थाना समाधान दिवस में कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा ने सुनी लोगों की समस्याएं।।*
रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। आज कोतवाली गरौठा मैं समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। जिसमें पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एक साथ मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया। थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को नायब तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने गंभीरता पूर्वक सुना। थाना समाधान दिवस में चार शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष दो शिकायतों की जांच कर निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु कहा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को हर हाल में न्याय मिलेगा और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। थाना समाधान दिवस की सार्थकता है की जनता को त्वरित व निष्पक्ष न्याय मिले। फरियादी अपनी फरियाद को लेकर निसंकोच आए सभी की समस्याओं का निस्तारण समय सीमा के अंदर होगा। इस मौके पर एसआई राजेश सिंह यादव, एसआई गुलाब सिंह, राजस्व विभाग से कानूनगो हरिशंकर खरे, लेखपाल एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।