• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नहर के पानी में डूबने से युवक की हालत गंभीर*

*नहर के पानी में डूबने से युवक की हालत गंभीर*

रिपोर्ट, यशपाल सिंह समथर

( झाँसी) -मामला थाना समथर क्षेत्र का है जहां मध्य प्रदेश के भांडेर कस्बे से आया हुआ युवक विवेक पुत्र राम अवतार अपने मौसा के घर समथर आया हुआ था। वह नहाने के लिए समथर की चुंगी नाका के समीप बेतवा नहर पर नहाने के लिए गया था वहीं नहाते समय वह तेज धार में बह गया वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के राहगीर इकट्ठा हो गए। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस तथा वहां मौजूद लोगों ने गोताखोरों को बुलाया गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन की, खोजबीन के बाद युवक बेहोशी की हालत में मिला युवक को फौरन समथर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल झाँसी रेफर कर दिया।

Jhansidarshan.in