• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समाधान दिवस में आयी चार समस्याएं सम्बधित लेखपाल को निस्तारण के लिए सौपी रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

समाधान दिवस में आयी चार समस्याएं
सम्बधित लेखपाल को निस्तारण के लिए सौपी रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

 

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

पूछ झांसी 10 अक्टूबर समाधान दिवस का आयोजन लॉकडाउन के पूर्व में माह के प्रथम शनिवार एवं तृतीय शनिवार को होता रहा लेकिन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अब माह के द्वितीय एवं चौथे शनिवार को होने वाले समाधान दिवस में आज माह अक्टूबर के द्वितीय शनिवार का पहला समाधान दिवस थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया जिसमें क्षेत्र से 4 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए दो सेसा ,एक पूछ ,एक बरोदा के फरियादियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें सेसा का एक नाली विवाद ,एक चकरोड को लेकर ,पूछ निवासी अतर सिंह यादव द्वारा मौजा सुकूपुरा में चकरोड को लेकर, ग्राम बरोदा में एक प्रार्थना पत्र चक रोड को लेकर प्राप्त हुआ जिनको संबंधित लेखपाल को मौके पर ही जांच के लिए सौपे गए गए इस दौरान राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण तिवारी,रविंद्र कुमार ,लेखपाल अशोक गुप्ता ,दिव्यांशु मिश्रा ,जगदीश राजपूत ,हामिद ,विजय बाबू ,अंकित गौतम ,महिपतसिंह ,हेमंत राजपूत ,प्रवेश राजपूत ,सहित आदि राजस्व कर्मी एवं पुलिस उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, राजकुमार ,विमलेश कुमार ,आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

Jhansidarshan.in