मास्क चैकिंग में बसूला 1500 सौ का शमन शुल्क रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा न्यायालय के आदेश पर की जा रही मास्क चेकिंग लगातार जारी है। जिसमे आज शाम चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, विमलेश राजपूत, के द्वारा बस स्टैंड पूँछ में मोटरसाइकिल चेकिंग में बिना मास्क लगाये चालको से 1500 रुपये का शमन शुल्क बसूल किया साथ ही मास्क लगा कर बाहन चलाने की चेतावनी दी।