• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिला विरोधी भाजपा सरकार से जनता दो-दो हाथ करने को तैयार : महेश कश्यप

By

Oct 9, 2020

महिला विरोधी भाजपा सरकार से जनता दो-दो हाथ करने को तैयार : महेश कश्यप
*समाजवादी पार्टी महिला सभा की बैठक सम्पन्न*
झाँसी। समाजवादी पार्टी महिला सभा की बैठक बाहर अलीगोल खिडकी मे महिला सभा जिलाध्यक्ष रीना यादव की अध्यक्षता मे तथा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के मुख्यातीथ मे सम्पन्न हुई बैठक का नेतृत्व महिला सभा जिला महासचिव हाजरा रब ने किया। इस अवसर पर श्रीमती राखी राजपूत, को बबीना विधानसभा अध्यक्ष, श्रीमती रजनी बाथम को झाँसी विधानसभा अध्यक्ष,श्रीमती भगवती कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष,श्रीमती दिव्या माहेष्वरी जी को जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती मुन्नी देवी जी को जिला सचिव मनोनित किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि महिला सभा की बैठक हर माह 8 तारीख को पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सम्पन्न किया जाना है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मे छात्राओं व महिलाओ के साथ बलात्कार, अत्याचार जैसी संगीन वारदातें आम हो गई है इससे निपटने के लिए समाजवादी सरकार जरूरी है भाजपा के लोग ठगी करके हमारा वोट ले गये हमारे बच्चो के साथ बेईमानी कर रहे है उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है महिलाओं की समाजवादी पेंशन, छात्राओं को कन्या विद्या धन जैसी लाभकारी योजना से वंचित किया गया। महिला विरोधी सरकार से जनता दो-दो हाथ करने को तैयार है । उन्होने कहा कि समाजवादी बहने घर से निकलकर सरकार बनाने का काम करेगी । इस अवसर पर अब्दुल रब, नीता परिहार, अनस मकरानी, फातिमा खान, भगवती कुशवाहा, हाजरा रब, शुभि राजपूत, कमलेश राय,नसरीन, शबाना, शकील खान, छुट्टू, मुमताज खान, असद मकरानी, सोएब मकरानी मौजूद रहे । संचालन आरिफ खान ने किया आभार जिलाध्यक्ष महिला सभा रीना यादव ने व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in