*असदुद्दीन ओवैसी के बिचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हुए मजलिस के सिपाही*
रिपोर्ट, प्रदीप झांसी
*झाँसी : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)* दिनांक : शुक्रवार, 09 नबम्बर 2020 को छनियापुरा मे मीटिंग सम्पन हुई इस मीटिंग में जिलाध्यक्ष सैय्यद अतहर अली व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद खान ने वार्ड न 11 से वार्ड अध्यक्ष मज़ाहरुद्दीन को वार्ड अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। इस दौरान मोहम्मद आज़ाद खाँ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की बिचारधारा को जन जन तक पहुँचाने की अपील की और जय भीम, जय मीम, जय भारत, जय संविधान के नारों से अपनी बात को रखा। प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौक़त अली साहब की मुहिम सदस्य्ता अभियान को आगे बढ़ाते हुए AIMIM झाँसी टीम ने चलाया सदस्य्ता अभियान। इसी दौरान झाँसी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद खाँन, बूथ अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन, सिद्दीक़ खाँ, रोहित झा, पियूष कुमार आदि मौजूद रहे।