*उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने पराली जलाने से होने वाली हानि की जानकारी दी।।*
रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
*(गुरसराय)* थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करवा बुजुर्ग में थाना अध्यक्ष विजय कुमार पांडे द्वारा पराली न जलाने की अपील की गई एवं उससे होने वाली हानि के बारे में ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति अपने खेतों में पराली जलाता है या पराली जलाने की कोई शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडे के साथ ग्रामीण इंचार्ज एसआई पवन जयसवाल ने पराली जलाने वाले लोगों को को हिदायत देते हुए बताया की अनावश्यक तौर पर खेतों पर पराली ना जलाएं इससे हमारे शरीर को ही नहीं बल्कि आसपास भी प्रदूषण से मनुष्य तथा जानवरों को बहुत हानि होती है अगर इसकी शिकायत मेरे क्षेत्र में आती है तो तत्काल प्रभाव के साथ पराली जलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान गुरसराय थाने से काफी संख्या में पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे ।