*नहर में नहाने गए बृद्ध की पानी में डूबने से मौत।।*
रिपोर्ट,संदीप रेजा
चिरगांव (झांसी) नहाने गए वृद्ध की पानी में डूबने से हुई मौत मामला चिरगांव थाना क्षेत्र का है ग्राम छिरौना के पास से निकली वेतवा नहर में वृद्ध की पानी में डूबने से हुई मौत प्रातः 7 बजे गौरीशंकर झाँ. (मिस्री) उम्र 80 वर्ष मातनपुरा चिरगांव निवासी नहर में स्नान करने के लिए वेतवा नहर. छिरौना गये थे । जहां नाहते समय पैर फिसल गया और अधिक गहरे पानी में चले गये और डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया लेकिन पोस्टॉर्टम के लिए नहीं भेजा गया बल्कि सभी की सहमति से बृद्ध का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।