*दलितों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन व महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग।।*
रिपोर्ट,प्रदीप झॉसी
झाँसी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा के आव्हान पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान पार्क में किया गया धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व बलात्कारों की जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए उत्तर प्रदेश में दलितों की मां बेटी सुरक्षित नहीं जाति विशेष देखकर अत्याचार किया जा रहा है। हाथरस की घटना दिल दहलाने वाली घटना है उत्तर प्रदेश सरकार बलात्कारियों को बचाने में लगी है पीड़ित परिवार को बंधक बनाकर मुकदमा वापसी का दबाव बनाया जा रहा है विपक्षी दलों पर सरकार के इशारे पर पुलिसिया अत्याचार हो रहा है परदेस में लूटमार की घटनाएं आम हो रही हैं ऐसी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ज्ञापन के दौरान अशोक कुमार वर्मा, जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार, शाहिद अली, सुरेश कुमार रजक, भगवानदास रजक, राशिद अली, कुंज बिहारी यादव, शिवकुमार, मोंटी, सदराम गौतम, हीरालाल, विजय कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।