जुआ पर पुलिस का हण्टर थाना क्षेत्र में दो जगह छापा मार कर पकड़ा जुआ रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग दो ग्रामो में सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर नो लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिसमें ग्राम मऊ सा मैं एक खेत में बबूल के पेड़ के नीचे कुछ लोगों द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी को लगी सूचना पर पुलिस बल के साथ छापा मारकर पुलिस ने ₹7000 फाड़ ₹2000 जामा तलाशी ताश के पत्ते बरामद किए साथ ही पकड़े गए लोगों ने अपना नाम करी पहलवान मुकेश लालता एवं कमल बताया पहुंचे लोगों को थाने लाया गया इसके साथ ही ग्राम द्वारका में पुलिस ने जुआ के फड़ पर छापा मारकर चार लोगों सहित 1600 फड़ 460 जमा तलासी एवं तास के पत्ते बरामद किया पकड़े हुए लोगो ने अपना नाम दुर्गाशरण, जगजीवन, दीपक, छोटे राजा पर धारा 144 एवं जुआ अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया।