चितगुवा माइनर न चलने से पाँच गांव की हजारो हैक्टेयर भूमि असिंचित रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
वेतवा नहर में कटाओ होने के कारण करीब पांच गांव की हजारो हैक्टेयर भूमि असिंचित बनी हुई है जिसमे तिलहन में धोखा खाया किसान सिचाई के लिए पानी की भारी समस्या से जूझ रहे है। जिसमे किसानों ने जानकार देते हुए बताया कि हमीरपुर शाखा अ ग प 2 किलोमीटर संख्या 11870 नहर साइड से कटाव चौड़ा होने के कारण पानी का बहाव सीधा निकल जाता है जबकी चितगुवा माइनर में पानी नही पहुंच रहा है माइनर में पानी न होने के कारण सिकंदरा, खिल्ली, चितगुवा, पूँछ, आमगांव, आदि ग्रामो के कृषक सिंचाई के अभाव में फसल की बुआई के लिए लेट हो रहे है वहीं जागरूक कृषको ने क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत को भी दूरभाष से अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी सामूहिक शिकायत दर्ज की।