*सामने से आ रही बाइक को ठोंका बोलेरो ने, दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत, दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई*
*कोंच* रविवार की देर शाम कोंच-उरई रोड पर ग्राम भदारी और पनयारा के बीच तेज गति से जा रही बोलेरो ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक हेलमेट भी पहने था लेकिन टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गया। बताया गया है कि कैलिया थाना क्षेत्र के करयावली गांव के रहने बाले दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को सीएचसी भिजवाया। मृतकों के परिजन सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंच गए थे, रो रो कर उनका बुरा हाल था।