*विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सीटें बढ़वाने के लिए फिर किया विरोध प्रदर्शन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी जालौन*
उरई- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने दयानंद वैदिक कॉलेज की सीटें बढ़वाने के लिए एकबार फिर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद के छात्र दयानंद वैदिक कॉलेज के गेट के बाहर रोड पर बैठ गए। और छात्रों व छात्राओं के लिए सीटों की मांग करने लगे। विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वही मामला गंभीर होते ही सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला व कोतवाल उरई जेपी पाल घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने लगभग 300 सीटें बढ़ाने की मांग की है। छात्रों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह रोड से लेकर कोर्ट तक जाएंगे। छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला से अनुरोध किया कि दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य यह लिखित में दे कि वह लगभग 300 सीटें बढ़ाएंगे। विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने रोड पर बैठकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ तारेश भाटिया ने सीटें बढ़ाने के लिए छात्रों को अश्वशन दिया है।