*पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए सरकार से की मांग एवं दस – दस हजार रुपए की राशि तत्काल पीड़ित परिवार को दी।।*
ग्रामीण एडिटर / कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कानपुर हाईवे पर बीते दिनों आपे में सवार होकर त्रयोदशी में शामिल होने जा रहे ग्राम चेलरा के 6 लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, वहीं 7 लोग घायल भी हुए थे आज गरौठा समथर विधानसभा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ग्राम चेलरा पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों एवं घायलों के परिवारों को दस-दस हजार रुपये की राशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की, वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिवार को पाॅच -पाॅच लाख रूपये आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाए, उन्होंने कहा है कि माना मैं राजनीतिक आदमी हूं माना कि मैं वर्तमान सत्ता से हट के समाजवादी पार्टी का पूर्व विधायक रहा हूं, लेकिन हमारे क्षेत्र की जनता अगर मुश्किल में है तो हम सरकार से आर्थिक मदद की मांग करते हैं, उन्होंने कहा की राजनीति करना उनका कर्म है, लेकिन जनता की सेवा करना उनका धर्म भी है, आपको बता दें कि यह पूर्व गरौठा विधायक के रुप में ही नहीं 1001 बहिनों के भाई के रूप में और क्षेत्रीय जनता के मसीहा के रूप में भी पहचाने जाते हैं। और क्षेत्र में जनता भी पूर्व विधायक को जी जान से अपना नेता मानती है, एवं आने वाले चुनाव में फिर से जनता उनके साथ होगी कुछ राज नेताओं एवं दबंगों के बहकावे में आकर जनता ने अपना मत बदल दिया था लेकिन अब जनता को समझ आ गई कि कौन अपना है और कौन पराया।