*विकास पटेल ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
भाजपा के युवा नेता/470 बूथ अध्यक्ष विकास पटेल ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार की मौजूदगी में भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। कोंच के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार के आयोजित कार्यक्रम में विकास पटेल ने भाजपा से नाता तोड़ समाजवादी पार्टी की साईकिल पर सवार हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने उन्हें पार्टी से जुड़ने पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विकास पटेल ने कहा कि वह काफी दिनों से भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे, इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है और यह सरकार बुरी तरह से फैल हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर सही कहा जाए तो सच यही है कि समाजवादी पार्टी ही युवाओं, किसानों, मजदूरों को साथ लेकर चलने पार्टी है।