• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सूदखोरों पर एसपी की निगाह हुई टेढ़ी, संगीन धाराओं में तीन पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कप्तान की पहल पर उरई कोतवाली में हुआ पहला मुकदमा दर्ज :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*सूदखोरों पर एसपी की निगाह हुई टेढ़ी, संगीन धाराओं में तीन पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कप्तान की पहल पर उरई कोतवाली में हुआ पहला मुकदमा दर्ज :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

जालौन-गरीब लोगों को छोटी छोटी रकम देकर मनचाहा ब्याज लेने वाले सूदखोर अब पुलिस कप्तान की रडार पर हैं। पुलिस कप्तान डा. यशवीर सिंह की इस अच्छी पहल पर शहर कोतवाल जेपी पाल काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
मोहल्ला अजनारी रोड निवासी बेवा महिला सुनीता देवी पत्नी स्व. रमेश बाल्मीकि ने चार दिन पूर्व शिकायती पत्र दिया था कि उसने बारह वर्ष पूर्व बृजेश बाल्मीकि पुत्र बुधु निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर से एक एक लाख रुपए करके दो लाख रुपए उधार लिए थे जिस पर पीडि़त महिला बारह साल से अठारह हजार रुपए प्रतिमाह बृजेश को दे रही है। उसके बाद भी बृजेश व उसका साथी चंद्रशेखर पुत्र बबलू निवासी व उसका एक अज्ञात साथी अभी भी चार लाख रुपए पीडि़त से आज भी मांग रहे हैं और उसे नौकरी भी नहींकरने दे रहे। उसके घर जाकर उसके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता की तहरीर पर शहर कोतवाल जेपी पाल ने तत्काल प्रभाव से तीन सूदखोरों के खिलाफ संगीन धाराओं में पहला मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।

Jhansidarshan.in

You missed