• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भारतीय बाल्‍मीकि कल्‍याण महासभा ने दिया एसडीएम को ज्ञापन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*भारतीय बाल्‍मीकि कल्‍याण महासभा ने दिया एसडीएम को ज्ञापन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच -हाथरस की घटना को लेकर भारतीय बाल्‍मीकि कल्‍याण महासभा के मण्‍डल उपाध्‍यक्ष झॉसी दीपू बाल्‍मीकि पेन्‍टर के नेतृत्‍व में एक ज्ञापन राष्‍ट्रपति को सम्‍बोधितन एसडीएम को दियाा नदिये गये ज्ञापन में कहा गया की बेटी मनीषा की मौत की सीबीआई जॉच करवायी जायेा बेटी मनीषा के भाई को सरकारी नौकरी दी जाये, बेटी के परिजनों को अबिलम्‍ब एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार दिलाये। दोषियों को सरेआम फॉसी पर लटकाया जाये परिजनों को तत्‍काल पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाये ज्ञापन में कहा गया यदि जल्द से जल्द मामले की सुनवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरने से वह लोग पीछे नहीं रहेंगे।

Jhansidarshan.in

You missed