*समाज को सही दिशा देने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी ब्रह्म के स्वर :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*उरई उत्तर प्रदेश में पत्रिका का हुआ विमोचन*
उरई:-विप्र समाज को समर्पित राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका ब्रह्म के स्वर का विमोचन ग्वालियर प्रधान कार्यालय पर मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा किया गया पत्रिका के संपादक वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पांडेय जी प्रकाशक एवं मुद्रक श्री मति पदमा भूपेंद्र बालोठिया , पत्रिका के सह संपादक जीतेन्द्र शर्मा एवं प्रमुख सहयोगी सचिन पांडेय द्वारा त्रैमासिक पत्रिका ब्रह्म के स्वर का प्रकाशन किया गया है पत्रिका का विस्तार करते हुए आज उत्तरप्रदेश के उरई जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री , विधायक ऊंचाहार रायबरेली पं•मनोज पाण्डेय ने ब्रह्म के स्वर राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि पत्रिका समाज को सही दिशा देने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी जिसके माध्यम से समाज समाज की एकता और अखंडता बनी रहेगी पत्रिका के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय समाज के बीच में उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही ब्राह्मण समाज के क्रांतिकारी ऋषि मुनियों की जानकारी आने वाली पीढ़ी को उपलब्ध एवं मार्गदर्शन करने का कार्य करेगी इस अवसर जालौन जिला संवाददाता पं•उमा बल्लभ शांडिल्य द्वारा ऊंचाहार पूर्व विधायक रसढा- बलिया सनातन पांडेय जी , पूर्व विधायक महसी – बहराइच के पी ओझा जी , का अभिनन्दन कर उन्हें ब्रह्म के स्वर पत्रिका भेंट की । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगो मेंपं. प्रदीप दीक्षित प्रदेशीय सचिव सपा ,पंडित महेश द्विवेदी ,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सपा , तेजप्रताप यादव पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, सौरभ दुबे कैथेरी,पं अमित त्रिपाठी (हीम्मु महाराज) सुशील राजपूत ,कपिल राजपूत कुठौदा , बड़े राजपूत ,मुकेश कुठौंदा सभासद ,पं. आशुतोष चतुर्वेदी , शिवम् तिवारी आदित्य शुक्ला , मृदुल दांतरे कोंच , हरिश्चंद्र तिवारी कोंच, अंकुर गौतम , ऋषभ गौतम , अंकित महाराज गुढ़ा बेहतर सहित सैकड़ो समर्थकों ने फूलमाला पहिनाकर अतिथियों का स्वागत किया।