• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*खोयी हुई संस्कृति और सम्मान को वापस लाने के लिये काम करना होगा परशुराम सेना को :- रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*खोयी हुई संस्कृति और सम्मान को वापस लाने के लिये काम करना होगा परशुराम सेना को :- रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच-परशुराम सेना कोंच इकाई की सप्ताहिक मिलन केंद्र बैठक हुई संपन्न हु ई !,जिसमे मुख्य अतिथि रहे ब्राहमण महासभा के संस्थापक सर्वाचरण बाजपेयी !, कोंच नगर ब्राह्मण महासभा के संस्थापक सर्वाचरण बाजपेई ने सेना को सम्बोधित करते हुये कहा आज का ब्राह्मण अपनी मर्यादा व संस्कृति से गिरता जा रहा है हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज को एक करके अपनी खोई हुई संस्कृति वापिस लानी होगी व ब्राह्मणों का खोया हुआ सम्मान वापिस लाना होगा ! परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष छोटू बिरथरे ने कहा कि आज हमे विद्यालयों में अपने धर्म व संस्कृति से भटकाया जा रहा है व लगातार ब्राह्मणों कि हत्याएं होती जा रही है इसलिए आज के वक्त ब्राह्मण समाज को एक होकर चलना होगा व अपनी नियमावली को अपनाना होगा। नगर उपाध्यक्ष शत्रुघ्न बुधौलिया, द्रविड़ चौबे करई, प्रवीण दुबे , अनुज पचौरी , नगर महासचिव पवन तिवारी , प्रशांत गोस्वामी, पार्थ बबेले , कन्हैया गोस्वामी , अंश पाठक, शिवम् चतुर्वेदी,। ऋषि त्रपाठी, आदित्य पचौरी , क्रिश पाठक, देव चतुर्वेदी, अमित महाराज,गणेश , आशीष शुक्ला , अर्पित तिवारी, अनुज चौबे, ऋषभ दुबे,। सोनू पाठक, आशुतोष तिवारी आदि बैठक मे उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed