समथर( झांसी) -समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बरनाया में मंदिर से घर वापस लौट रही एक महिला के साथ ग्राम के ही निवासी व्यक्ति ने छेड़खानी कर दी । ग्राम वरनाया निवासी श्रीमती मालती ने थाना में रिपोर्ट लिखाई है कि 24 सितंबर को सुबह करीब 6:00 बजे वह मंदिर से वापस अपने घर की ओर आ रही थी । तभी ग्राम के निबासी धन सिंह ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया और खेत की और खीचकर छेड़खानी करने लगा । उसके विरोध करने एवं चिल्लाने पर धनसिंह ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने धनसिंह के खिलाफ धारा 354, 504 ,506, के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।