संयुक्त शिक्षा निदेशक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की जांच कराए जाने की मांग।।
By,Neeraj Sahu jhansi
(झांसी) – कस्बा गरौठा मैं अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं वर्तमान प्रबंधक की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर संस्था की जमीन पर 3,50.000 रुपए का KCC कार्ड बनवाया गया है किए गए कार्यों की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक (झॉसी) को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों की नियुक्ति के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराए जाने की मांग की है। जबकि कुछ शिक्षक जांच को देखते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होना चाहते हैं लेकिन शिकायत कर्ताओं ने आला अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कहा कि जब तक जांच ना हो जाए सभी शिक्षकों की स्वच्छिक सेवानिवृत्त होने पर रोक लगाई जाए तथा वेतन और जीपीएफ पर रोक लगाई जाए।