पडौसी युवक के द्धारा घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़खानी करने
रिपोर्ट- यशपाल सिंह
समथर (झांसी )- समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में एक पडौसी युवक के द्धारा घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़खानी करने एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। ग्राम लोहागढ़ निवासी श्रीमती सविता ने थाना समथर में रिपोर्ट लिखाई है कि 22 सितंबर को रात्रि करीब 8:00 बजे वह अपने घर पर थी तभी ग्राम का ही प्रिंस घर में घुस आया और बुरी नियत से उसे पकड़ कर छेड़खानी करने लगा उसके विरोध करने और चिल्लाने पर वह गालियां देता हुआ एवं जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया । उसके साथी नंदराम ने तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है । पुलिस थाना समथर में धारा 452 ,354 ,504, 506 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।